Connect with us

News

ADHYATAMIK SAMMELAN AHIMSA PARMO DHARM & SRIMAD BHAGWAD GITA

Published

on

IMG-20171222-WA0100
VADODARA:
ADHYATAMIK SAMMELAN
AHIMSA PARMO DHARM & SRIMAD BHAGWAD GITA
24DEC, 5PM TO 7.30PM AT PADRA ROAD,
ATLADARA VADOADARA CALL:02652680280 9427313495

Brahmakumaris Atladra

Rajyoga session on physical and mental health and self-control for policemen

Published

on

By

ब्रह्माकुमारीज अटलादरा बड़ौदा ब्रांच के माध्यम से जून माह में एक अनोखी पहल की गई जिसमें बड़ौदा पुलिस की ओर से कमिश्नर ऑफ पुलिस डॉ शमशेर सिंह जी डीसीपी जी एवं एसीपी कमलेश वसावा जी की अनुमति और सहयोग के साथ सेवाकेंद्र में 50-50 पुलिसकर्मियों के लिए शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य और स्व नियंत्रण विषय पर 15-15 दिनों के लिए 2 राजयोग सत्र आयोजित किए गए.
साथ ही वडोदरा पुलिस की शी टीम की 50 महिला पुलिस कर्मियों एसीपी राधिका जी के सहयोग से राजयोग सत्र का आयोजन किया गया. जिन सभी सत्रों का समापन दिनांक 15 जुलाई को सीपी महोदय एसीपी डीसीपी महोदय एवं सी टीम डीसीपी राधिका जी की उपस्थिति में किया गया। जिसमें राजयोग सत्र में शामिल पुलिसकर्मी अपने परिवार सहित शामिल हुए और इतने दिनों में राजयोग से उन्होंने अपने जीवन में जो भी सकारात्मक अनुभव किए वह सबके साथ साझा किए और विशेष रूप से सभी ने अपना यह अनुभव सुनाया कि हमने राजयोग के द्वारा अपने अंदर शांति और सकारात्मकता की वृद्धि का अनुभव किया जिससे हमारे क्रोध और तनाव की मनोदशा में बहुत सुधार आया। क्योंकि पुलिस डिपार्टमेंट को काफी कठिन परिस्थितियों में जिम्मेदारी के साथ काम करना होता है. इसलिए अक्सर क्रोध और तनाव का स्तर बढ़ जाता है जिसमें राजयोग सत्र हमारे लिए बहुत सकारात्मक अनुभव रहा।
पुलिस टीम के परिवार के सदस्यों ने भी स्वीकार किया कि राजयोग सत्र के दौरान घर पर भी उनके स्वभाव में उन्होंने परिवर्तन का अनुभव किया। कार्यक्रम में बीके अरुणा दीदी जी ने सभी को निरंतर राजयोग का अभ्यास करते रहने और सेवाकेंद्र पर निरंतर आने के लिए शुभकामनाएं और निमंत्रण दिया और सीपी महोदय डॉ शमशेर सिंह जी ने अपने उद्बोधन में सभी को राजयोग के साथ अपने खान-पान और दिनचर्या को अनुशासित करते हुए अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को अच्छे से अच्छा बनाने के दृढ़ संकल्पित होने का प्रेरक उद्बोधन दिया।
Continue Reading

Brahmakumaris Atladra

LiVE :19th Nov 2022,07.00pm | Shrimand Bhagvat Geeta |BK Usha Didi|

Published

on

By

LiVE : 18 से 20 नवम्बर 2022 | Shrimand Bhagvat Geeta |Usha Didi

DAY 3 || श्रीमद भगवद गीता का व्यवहारिक स्वरूप || राजयोगिनी ब्र.कु. उषा दीदीजी || 20/11/2022

DAY 2 || श्रीमद भगवद गीता का व्यवहारिक स्वरूप || राजयोगिनी ब्र.कु. उषा दीदीजी || 19/11/2022

DAY 1 || श्रीमद भगवद गीता का व्यवहारिक स्वरूप || राजयोगिनी ब्र.कु. उषा दीदीजी || 18/11/2022

🔅🔸 *श्रीमद भगवद गीता का व्यवहारिक स्वरुप* 🔸🔅
🗓️ *दिनांक*: 18 से 20 नवम्बर 2022
🕥 *समय* : शाम 7.00 बजे से रात्रि 9.00
📌 *स्थान* : रिलायन्स मॉल के सामने ओल्ड पादरा रोड, वडोदरा।

: *संपर्क* :
📱: 9427314998, 9727005678
✉️: [email protected]

Continue Reading

Brahmakumaris Atladra

अटलादारा सेवाकेंद्र, वडोदरा पर त्रि दिवसीय शिवजयंती निमित प्रोग्राम का सेवा समाचार

Published

on

By

अटलादारा सेवाकेंद्र, वडोदरा पर दिनांक 26-02-2022, शनिवार त्रिमूर्ति शिवजयंती निमित्त ध्वजारोहण एवं 3D होलोग्राफिक शिवलिंग, 8 फीट के कमल काकड़ी के शिवलिंग, 4 फीट के गोमती चक्र के शिवलिंग एवं 8 फीट के श्रीफल  के शिवलिंग, बर्फ़ के शिवलिंग का उद्घाटन एवं महा आरती करते हुए अटलादरा सेवाकेंद्र के संचालिका  ब्र.कु. अरुणाबहन, सह संचालिका ब्र.कु.पूनम बहन, वडोदरा डिस्ट्रिक्ट जज भ्राताश्री सीपी चारण साहेब, धारासभ्य श्री सीमाबेन मोहिले, शिक्षण समिति के वाइस चेयरमैन हीतेश पटनी एवं वाइस चेयरमैन डॉक्टर  हेमांग  जोशी, राजस्थान समाज के प्रेसिडेंट भवर लाला गोर, भरवाड़ समाज के प्रेसिडेंट कनु भाई, वॉटर पार्क के ओनर, अटलादरा विस्तार के कॉरपोरेटर एवं गणमान्य मेहमानों।
साथ में ब्र.कु. अरुणाबहन ने शिवजयंती का आध्यात्मिक रहस्य भी सुनाया।
🇲🇰🇲🇰🇲🇰🇲🇰🇲🇰🇲🇰🇲🇰🇲🇰🇲🇰

अटलादारा सेवाकेंद्र, वडोदरा पर दिनांक 27-02-2022, रविवार के दीन आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर प्रोजेक्ट अंतर्गत एवं त्रिमूर्ति शिवजयंती के उपलक्ष में सांस्कृतिक प्रोग्राम का आयोजन किया गया।

जिसमे अटलादरा सेवाकेंद्र के संचालिका  ब्र.कु. अरुणाबहन, सह संचालिका ब्र.कु.पूनम बहन ने वडोदरा शहर के संसद सभ्य श्री रंजन बहन भट्ट, डेप्युटी मेयर श्री नंदा बहन, इंडस्ट्रियलिस्ट डॉ. अजयभाई रानका (CEO of Zydex Company),  केवल कृष्णा तुली दादा (Peramount Company), भरत भाई लिंबानी, पूर्व शिक्षण समिति के चेयरमैन दिलिपभाई गोहिल, योगाचार्य हरीश भाई वैद्य, पूर्व इंटरनैशनल क्रिकेटर नयनभाई मोंगिया की युगल तनु बहन मोंगिया, भरवाड समाज के प्रेसिडेंट कनुभाई एवं अन्य गहमान्य मेहमानों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया एवं 3D होलोग्राफिक शिवलिंग का शो दिखाया।

साथ में ब्र.कु. अरुणाबहन ने शिवजयंती का आध्यात्मिक रहस्य भी सुनाया एवं प्रोग्राम ब्रह्मा भोजन के साथ सम्पन्न हुआ।
🇲🇰🇲🇰🇲🇰🇲🇰🇲🇰🇲🇰🇲🇰🇲🇰🇲🇰

दिनांक 01-03-2022, शिवजयंती के दिन सुबह अटलादरा वडोदरा,  सेवाकेंद्र पर  त्रिमूर्ति शिवजयंती निमित्त बापदादा को भोग लगाते हुए, केक कटिंग एवं ध्वजारोहण करते हुए, बाबा के संदेश के साथ बलून उड़ाते हुऐ अटलादरा सेवाकेंद्र के संचालिका  ब्र.कु. अरुणाबहन, सह संचालिका ब्र.कु. पूनम बहन, बीजेपी प्रेसिडेंट श्री डॉ. विजयभाई शाह, डेप्युटी मेयर श्री नंदा बहन, वैष्णव समाज के प्रेसिडेंट श्री जिग्नेशभाई शाह अन्य गणमान्य मेहमानों । एवम डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट गौरव भाई जोशी धारा सभ्य शैलेश भाई एवम अन्य गण मान्य मेहमानों मुलाकात ली ।।
🇲🇰🇲🇰🇲🇰🇲🇰🇲🇰🇲🇰🇲🇰🇲🇰🇲🇰

अटलादारा सेवाकेंद्र, वडोदरा पर दिनांक 01-03-2022, मंगलवार के दीन शाम को आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर प्रोजेक्ट अंतर्गत एवं त्रिमूर्ति शिवजयंती के उपलक्ष में सांस्कृतिक प्रोग्राम ( सृष्टि चक्र के ऊपर ड्रामा, डांस ध्वजारोहण एवं शिवजयंती का आध्यात्मिक रहस्य) का संचालिका ब्र.कु. अरुणा बहन एवं सह संचालिका ब्र.कु. पूनम बहन के मार्गदर्शन में आयोजन किया गया।

जिसमे वडोदरा डिस्ट्रिक्ट जज विशाल भाई गढ़वी, वडोदरा शहर के मेयर केयुरभाई रोकड़िया, बीजेपी प्रदेश महामंत्री भार्गव भाई, FGI प्रेसिडेंट अभिषेक भाई, वाइस प्रेसिडेंट अंकित भाई, इंडस्ट्रियलिस्ट दिलीपभाई शाह (Prakash Chemical), सुजल चेरिटेबल ट्रस्ट परेशभाई शाह एवं अन्य गहमान्य मेहमानों  उपस्थिति रहे।

साथ में ब्र.कु. अरुणाबहन एवं बीके तनु बहन मोंगिया ने टॉक शो के जरिए शिवजयंती का आध्यात्मिक रहस्य सुनाया एवं  मेहमानों ने अपनी शुभकामना ये भी दी,   प्रोग्राम ब्रह्मा भोजन के साथ सम्पन्न हुआ।

करीब 1500 लोगो ने शाम को फराली ब्रह्मा भोजन का लाभ लिया एवं पूरे दिन में करीब 5000 लोगो ने भोलेनाथ के दर्शन किया एवं साथ में प्रसाद भी लिया।

🇲🇰🇲🇰🇲🇰🇲🇰🇲🇰🇲🇰🇲🇰🇲🇰🇲🇰

📕📗 ब्रह्माकुमारिज अटलादरा सेवाकेंद्र वडोदरा को लंडन वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड से मिला सम्मान📗📕

ब्रह्माकुमारिज अटलादरा वडोदरा ने आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर प्रोजेक्ट अंतर्गत एवं त्रिमूर्ति शिवजयंती के उपलक्ष में नीचे दिए गए विभिन्न मानवीय गतिविधियों के माध्यम द्वारा अनेक समाजों को बेहतरीन सेवा के योगदान बदल वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा नोंध ली गई एवं गुजरात के अध्यक्ष श्री दिव्यांग गांधी, श्री पियूष मिस्त्री, श्री अमित गौड़, श्री मुकेश बडोला, श्री मदनलाल जागिड़ एवं कानाराम बिस्नोई के हस्तो से अटलादरा सेवाकेंद्र संचालित ब्र. कु. अरुणा बहन को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंडन का प्रमाणपत्र दे कर सम्मानित किया गया।

अटलादार सेवाकेद्र एवं उप सेवाकेंद्र बिल, कलाली, चापड़ एवं  चाणसद पर मानव सेवा अर्थ विविध प्रोग्राम जेसेकी 8 फुट के 60,000 कमल काकड़ी के शिवलिंग, 4 फुट के 16000 गोमती चक्र के शिवलिंग, 8 फुट के 700 श्रीफल के शिवलिंग, बर्फ (अमरनाथ बाबा) के शिवलिंग,  3D होलोग्राफिक डिजिटल शिवलिंग, 12 ज्योर्तिलिंग आदि का सभी ने एक ही जगह पर लाभ लिया।

 

Continue Reading

Brahmakumaris Atladra