Brahmakumaris Atladra
विश्व योग दिवस कार्यक्रम श्रृंखला में ट्रांसजेंडर्स के लिए आयोजित हुआ योग कार्यक्रम
Brahmakumaris Atladra
Blood donation camp ब्रह्माकुमारीज़ अखिल भारतीय रक्तदान अभियान
Brahmakumaris Atladra
Vadodara News: ट्राफिक नियमों के प्रति जागरूकता
ब्रह्माकुमारीज अटलादरा में हुआ ट्रेफिक नियमों के प्रति जागरूकता पर “यात्री कृपया ध्यान दें” कार्यक्रम का आयोजन*
*आयोजन में ट्रेफिक अवेयरनेस शॉर्ट फिल्म कंपटीशन द्वारा ट्रैफिक नियम पालन का संदेश दिया गया*
*ब्रह्माकुमारीज, ट्रैफिक पुलिस वडोदरा, स्पार्क टुडे न्यूज वडोदरा, एवं शाइनिंग स्टार परफॉर्मिंग आर्ट्स के संयुक्त प्रयास से कार्यक्रम किया गया*
1) विधायक श्री चैतन्य देसाई
2) बड़ोदरा भाजपा प्रमुख श्री जयप्रकाश सोनी
3) सीपी श्री नरसिम्हा कोमार
4) ज्वाइंट सीपी लीना बेन पाटिल
5) डीसीपी ज्योति बेन पटेल
6) ट्रैफिक एसीपी डी.एम. व्यास इत्यादि गणमान्य अतिथि कार्यक्रम में पधारे
सीपी श्री नरसिम्हा कोमार जी ने वडोदरा ट्रेफिक पुलिस के द्वारा सड़क सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों के बारे में विस्तार से बताया और भविष्य की योजनाओं के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा की आम नागरिक अपने नैतिक उत्तरदायित्वों को पहचाने यदि माता-पिता अपने 14 – 15 साल के बच्चों को वाहन चलाने के लिए देते हैं उन्हें सुरक्षा नियमों के बारे में सही जानकारी नहीं देते शिक्षा नहीं देते तो वह अपने बच्चों के और अपने भविष्य के साथ न्याय नहीं कर रहे हैं इसीलिए समाज भी अपने उत्तरदायित्व को निभाते हुए इस कार्य में सहभागी बने।
बीके कुमार विपिन भाई ने कहा ब्रह्माकुमारीज ऑर्गेनाइजेशन की सहयोगी संस्था राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन द्वारा 21 सेवा प्रभागों के द्वारा समाज के हर वर्ग की आध्यात्मिक सेवाओं हेतु संस्था द्वारा निरंतर वैश्विक स्तर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं उनमें से एक ट्रांसपोर्ट एंड ट्रैवल विंग के द्वारा सुरक्षित व सुगम यातायात एवं परिवहन व्यवस्था हेतु आध्यात्मिक कॉन्फ्रेंस और सेमिनार किए जाते हैं जिसका उद्देश्य मेडिटेशन द्वारा सकारात्मक मनोदशा का विकास करके सड़क यात्रा और जीवन की यात्रा दोनों को सुरक्षित और सुखमय बनाया जा सके। अपने इस लक्ष्य के अनुसार ट्रांसपोर्ट ट्रैवल विंग की सेवाओं के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर विंग द्वारा पूरे भारत में यात्री कृपया ध्यान दें की थीम पर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
सेवाकेंद्र संचालिका बीके डॉ अरुणा बहन जी ने माउंट आबू से विशेष रूप से ऑनलाइन जुड़ के विशिष्ट अतिथियों और सभाजनों से कहा कि यदि हमें शासन प्रशासन स्वीकृति देता है तो हम सड़क सुरक्षा विषयों पर अलग-अलग स्कूल और कॉलेजेस में जाकर जागृति संदेश दे सकते हैं बच्चों को राजयोग सीख सकते हैं और बच्चों में बहुत सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।
विधायक श्री चैतन्य भाई देसाई ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की वाहन चलाते समय सीट बेल्ट और हेलमेट पहनना और मोबाइल से दूरी बनाए रखने में ही हमारी सुरक्षा है।
स्पार्क टुडे डिजिटल न्यूज़ चैनल के डायरेक्टर श्री परेश भाई शाह ने कहा कि यह स्थिति किसी एक शहर की नहीं लेकिन सारे देश के लिए चुनौती है जिसमें इतनी बड़ी आबादी को सड़क नियमों में अनुशासित करने की जिम्मेदारी एक सीमित संख्या में उपलब्ध ट्रैफिक पुलिस के लिए बहुत मुश्किल है इसीलिए इसमें जन भागीदारी की आवश्यकता है और उन्होंने विदेशों में ट्रैफिक नियमों को सख्ती से लागू किए ।
इसके बाद प्रतियोगिता की सभी 20 शॉर्ट फिल्मों का प्रदर्शन किया गया। जिसमें जजमेंट के लिए जज पैनल में अलग-अलग शहरों से पधारे हुए फिल्म डायरेक्टर प्रोड्यूसर और राइटर्स में से पुणे से संजय भाई लेहरू, नडियाद से बहन अदिति भट्ट मुंबई से जितेन भाई पारीख, कानपुर से अतुल भाई श्रीवास्तव और बड़ोदरा से स्नेहल भाई शाह विशेष रूप से पधारे।
सारी फिल्में देखने के बाद जज पैनल के द्वारा प्रथम तीन विजेता घोषित किए गए जिन्हें स्पार्क न्यूज चैनल की ओर से विशाल ट्रॉफीज प्रदान की गई और सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट दिए गए। प्राइस स्पॉन्सर CONMET डायरेक्टर श्री चंद्रकांत मुशी,XCLUSIVE VISION के CEO श्री विनीत भाई शाह एवं SHVVET के फाउंडर और निदेशक श्री कल्पित भाई सोनी के 11000, 21000 और 31000 राशि के चेक पुरस्कार रूप में वितरित किए गए।
आयोजन में अपनी अतिविशिष्ट भूमिका निभाने वाले शाइनिंग परफॉर्मिंग आर्ट के संचालक हितेश भाई शाह और ग्रुप से जुड़े हुए कई कलाकारों को शील्ड एवं मोमेंटो द्वारा सम्मानित किया गया। शाइनिंग आर्ट्स ग्रुप के डॉ योगेश भाई भट्ट ने कुशल मंच संचालन किया।
Brahmakumaris Atladra
Vadodara Atladara News: Drug Awareness Day
ज्ञान यज्ञ स्कूल से 15 छात्राएं और शिक्षिकाएं भी रैली में शामिल हुईं।
विश्व ड्रग अवेयरनेस दिन पर अटलादरा सेवाकेंद्र पर ब्रह्माकुमारीज़ और SOG डिपार्टमेंट के संयुक्त सहयोग के साथ जागरूकता संदेश की रैली का दीप प्रज्वलन के साथ उद्घाटन किया गया।
SOG डिपार्टमेंट से पधारे ASI आसिफ कादरी ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज संस्था ड्रग अवेयरनेस और इस तरह के सभी समाज हित के कार्यक्रमों में सदा तत्परता पूर्वक डिपार्टमेंट के सहयोग में आगे आती है और हमें यह विश्वास है कि हमारे यह प्रयास समाज को एक सही दिशा में ले जाने का सहयोग देते रहेंगे।
डिपार्टमेंट से HC श्री जितेंद्र भाई जी ने कहा की ऐसी अध्यात्मिक संस्थाएं शहर के हर क्षेत्र में होनी चाहिए जिससे लोगों को आध्यात्मिक प्रेरणा मिले जिससे अनेक लोग और युवा जो इन व्यसनों में जीवन के उद्देश्य से भटक जाते हैं , उन्हें इन बुराइयों को जीतने की शिक्षा और शक्ति मिलती रहे तो मैं समझता हूं समाज इन बुराइयों से मुक्त हो जाएगा।
बीके डॉ अरुणा बहन ने अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे युवा छात्र जीवन से ही इन बुराइयों के बारे में जागरुक होकर समाज को भी इन बुराइयों से मुक्त बनाने के लिए प्रेरणा स्रोत बने।
ब्रह्माकुमारीज का भारत सरकार के साथ नशा मुक्त भारत अभियान के तहत MOU साइन हुआ है जिसमें संस्था सरकार के साथ सभी नशा निरोध कार्यक्रमों में कदम से कदम मिलाकर सहयोग देती है और नशा मुक्ति का संदेश आध्यात्मिक रीति से भी समाज में सभी को दे रही है। जिससे आध्यात्मिक संस्कारों के साथ फिर से हमारे स्वर्णिम भारत का उदय हो और यह विकृतियां सदा के लिए समाप्त हो जाएं।
-
Brahmakumaris Atladra2 years agoRajyoga session on physical and mental health and self-control for policemen
-
Brahmakumaris Atladra2 years agoLIVE | शिवानी दीदी | उलझन से उत्साह की ओर | 23-12-2023 | अटलादरा वडोदरा | 07.00am
-
Brahmakumaris Atladra2 years agoराजयोगी डॉ सूर्य भाई जी द्वारा गहन अनुभूति योग-तपस्या भट्ठी
-
Brahmakumaris Atladra1 year agoSilence Anubhuti Yoga Sadhna Bhatti Week inaugurated
-
Brahmakumaris Atladra1 year agoSeminar on Natural Yogic Agriculture for 700 Farmers
-
Brahmakumaris Atladra8 months agoविश्व परिवर्तन ज्ञान महाकुंभ आध्यात्मिक मेले का हुआ भव्य शुभारंभ
-
Brahmakumaris Atladra4 months agoVadodara Atladara News: Drug Awareness Day
-
Brahmakumaris Atladra5 months agoविचारों की नवीनता से नए जीवन की रचना* (Rewire Brain, Reinventing Life)

























