Connect with us

Brahmakumaris Atladra

Blood donation camp ब्रह्माकुमारीज़ अखिल भारतीय रक्तदान अभियान

Published

on

ब्रह्माकुमारीज़ अखिल भारतीय रक्तदान अभियानके अंतर्गत ब्रह्माकुमारीज की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्यतिथि पर बड़ोदरा अटलादरा सेवाकेंद्र एवं सभी उपसेवाकेंद्र में 23 से 25 अगस्त को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कुल मिलाकर 350 यूनिट रक्त एकत्रित किया।
कार्यक्रम में
1) भाजपा नगर अध्यक्ष डॉ जयप्रकाश सोनी
2) वडोदरा म्युनिसिपल कमिश्नर श्री अरुण महेश बाबू
3) डिप्टी मेयर चिराग भाई बारोट
4) भाजपा कोषाध्यक्ष गोपालभाई रबारी
5) कॉरपोरेटर संगीता बेन चौकसी
6) चेयरपर्सन नवरचना यूनिवर्सिटी तेजल बेन अमीन
7) वाइस चांसलर डॉ अनिल बिसेन आईटीएम वोकेशनल यूनिवर्सिटी बड़ौदा
8) बिल्डर उमेश डढानिया
9) फाउन्डर और प्रेसिडेंट छात्र सांसद कुनाल शर्मा
केरग्रुप कंपनी के सीइओ पारुलबेन दवे एवं चेरमेन जागृतभाई दवे
लाइंस क्लब के गवर्नर दीपकभाई
लाइंस क्लब के प्रेसिडेंट वर्षाबेन काका
हीरो शॉ रूम के ऑनर जयंतीभाई
चापड़ गांव के सरपंच कल्पनाबेन
सत केवल मंदिर के महाराज हरिदासभाई
मुख्य अतिथियों के रूप में सेवाकेंद्र पधारे।
सेवाकेंद्र संचालिका बीके डॉ अरुणा बहन एवं सभी अतिथियों ने दादी प्रकाशमणि जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी | अरुणा बहन जी ने सबको दादी प्रकाशमणि जी के महान जीवन आदर्शों के विषय में सभा को संक्षेप में अवगत कराया।
अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किये जिसमें जय प्रकाश सोनी जी ने कहा की सेवा एक यज्ञ कर्म है जिसमें रक्तदान एक पुण्य की आहुति के समान है | दादी प्रकाशमणि जैसी महान विभूति के स्मृति दिवस पर यह सेवा एक सराहनीय कार्य है जिससे समाज में सेवा और सहयोग भाव का प्रसार होगा।
अन्य अतिथियों ने भी अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए आह्वान किया कि वडोदरा वासी भाई बहनें भी बढ़ चढ़कर रक्तदान में हिस्सा ले। तत्पश्चात सभी ने इस सेवा कार्य के लिए अपना सहयोग व समर्थन भाव प्रकट किया। जिसके बाद मेहमानों के साथ कार्यक्रम के शुभारंभ हेतु दीप प्रज्वलन करने के बाद रक्तदान शिविर का आरंभ किया गया। इस कार्यक्रम के पीछे समाज को यह संदेश देने का उद्देश्य रहा कि सच्ची आध्यात्मिकता सेवा भाव और सहकारिता सिखाती है। इसी विचार के साथ संस्था के राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाऊंडेशन ट्रस्ट के अंतर्गत “समाज सेवा प्रभाग” के सौजन्य से यह राष्ट्रीय अभियान आयोजित किया गया। इसमें न केवल संस्था से जुड़े हुए भाई-बहनों ने लेकिन समाज के महिला पुरुष युवा व्यापारी अधिकारी इत्यादि हर वर्ग के लोगों ने इस मानव सेवा में उत्साह पूर्ण भागीदारी की । सेवाकेंद्र संचालिका बीके डॉ अरुणा बहन ने इस मानवीय सेवा द्वारा किसी का जीवन और परिवार की खुशियां बचाने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले रक्तदाताओं का हृदय से आभार व्यक्त किया और हार्दिक शुभकामनाएं दी।
ध्वनि ब्लड बैंक एवं आयुष ब्लड बैंक से पधारी टीम ने सुचारू रूप से रक्तदान का कार्य संपन्न कराया। सेवाकेंद्र पर पधारे सभी भाई बहनों को दादी प्रकाशमणि जी की स्मृति के निमित्त ईश्वरीय प्रसाद भी स्वीकार कराया गया ।
https://www.youtube.com/@BkAtladaraDivineAngels/shorts

Brahmakumaris Atladra

Vadodara News: ट्राफिक नियमों के प्रति जागरूकता

Published

on

By

ब्रह्माकुमारीज अटलादरा में हुआ ट्रेफिक नियमों के प्रति जागरूकता पर “यात्री कृपया ध्यान दें” कार्यक्रम का आयोजन*

*आयोजन में ट्रेफिक अवेयरनेस शॉर्ट फिल्म कंपटीशन द्वारा ट्रैफिक नियम पालन का संदेश दिया गया*

*ब्रह्माकुमारीज, ट्रैफिक पुलिस वडोदरा, स्पार्क टुडे न्यूज वडोदरा, एवं शाइनिंग स्टार परफॉर्मिंग आर्ट्स के संयुक्त प्रयास से कार्यक्रम किया गया*

1) विधायक श्री चैतन्य देसाई
2) बड़ोदरा भाजपा प्रमुख श्री जयप्रकाश सोनी
3) सीपी श्री नरसिम्हा कोमार
4) ज्वाइंट सीपी लीना बेन पाटिल
5) डीसीपी ज्योति बेन पटेल
6) ट्रैफिक एसीपी डी.एम. व्यास इत्यादि गणमान्य अतिथि कार्यक्रम में पधारे

सीपी श्री नरसिम्हा कोमार जी ने वडोदरा ट्रेफिक पुलिस के द्वारा सड़क सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों के बारे में विस्तार से बताया और भविष्य की योजनाओं के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा की आम नागरिक अपने नैतिक उत्तरदायित्वों को पहचाने यदि माता-पिता अपने 14 – 15 साल के बच्चों को वाहन चलाने के लिए देते हैं उन्हें सुरक्षा नियमों के बारे में सही जानकारी नहीं देते शिक्षा नहीं देते तो वह अपने बच्चों के और अपने भविष्य के साथ न्याय नहीं कर रहे हैं इसीलिए समाज भी अपने उत्तरदायित्व को निभाते हुए इस कार्य में सहभागी बने।

बीके कुमार विपिन भाई ने कहा ब्रह्माकुमारीज ऑर्गेनाइजेशन की सहयोगी संस्था राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन द्वारा 21 सेवा प्रभागों के द्वारा समाज के हर वर्ग की आध्यात्मिक सेवाओं हेतु संस्था द्वारा निरंतर वैश्विक स्तर पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं उनमें से एक ट्रांसपोर्ट एंड ट्रैवल विंग के द्वारा सुरक्षित व सुगम यातायात एवं परिवहन व्यवस्था हेतु आध्यात्मिक कॉन्फ्रेंस और सेमिनार किए जाते हैं जिसका उद्देश्य मेडिटेशन द्वारा सकारात्मक मनोदशा का विकास करके सड़क यात्रा और जीवन की यात्रा दोनों को सुरक्षित और सुखमय बनाया जा सके। अपने इस लक्ष्य के अनुसार ट्रांसपोर्ट ट्रैवल विंग की सेवाओं के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर विंग द्वारा पूरे भारत में यात्री कृपया ध्यान दें की थीम पर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।

सेवाकेंद्र संचालिका बीके डॉ अरुणा बहन जी ने माउंट आबू से विशेष रूप से ऑनलाइन जुड़ के विशिष्ट अतिथियों और सभाजनों से कहा कि यदि हमें शासन प्रशासन स्वीकृति देता है तो हम सड़क सुरक्षा विषयों पर अलग-अलग स्कूल और कॉलेजेस में जाकर जागृति संदेश दे सकते हैं बच्चों को राजयोग सीख सकते हैं और बच्चों में बहुत सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।

विधायक श्री चैतन्य भाई देसाई ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा की वाहन चलाते समय सीट बेल्ट और हेलमेट पहनना और मोबाइल से दूरी बनाए रखने में ही हमारी सुरक्षा है।

स्पार्क टुडे डिजिटल न्यूज़ चैनल के डायरेक्टर श्री परेश भाई शाह ने कहा कि यह स्थिति किसी एक शहर की नहीं लेकिन सारे देश के लिए चुनौती है जिसमें इतनी बड़ी आबादी को सड़क नियमों में अनुशासित करने की जिम्मेदारी एक सीमित संख्या में उपलब्ध ट्रैफिक पुलिस के लिए बहुत मुश्किल है इसीलिए इसमें जन भागीदारी की आवश्यकता है और उन्होंने विदेशों में ट्रैफिक नियमों को सख्ती से लागू किए ।

इसके बाद प्रतियोगिता की सभी 20 शॉर्ट फिल्मों का प्रदर्शन किया गया। जिसमें जजमेंट के लिए जज पैनल में अलग-अलग शहरों से पधारे हुए फिल्म डायरेक्टर प्रोड्यूसर और राइटर्स में से पुणे से संजय भाई लेहरू, नडियाद से बहन अदिति भट्ट मुंबई से जितेन भाई पारीख, कानपुर से अतुल भाई श्रीवास्तव और बड़ोदरा से स्नेहल भाई शाह विशेष रूप से पधारे।

सारी फिल्में देखने के बाद जज पैनल के द्वारा प्रथम तीन विजेता घोषित किए गए जिन्हें स्पार्क न्यूज चैनल की ओर से विशाल ट्रॉफीज प्रदान की गई और सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट दिए गए। प्राइस स्पॉन्सर CONMET डायरेक्टर श्री चंद्रकांत मुशी,XCLUSIVE VISION के CEO श्री विनीत भाई शाह एवं SHVVET के फाउंडर और निदेशक श्री कल्पित भाई सोनी के 11000, 21000 और 31000 राशि के चेक पुरस्कार रूप में वितरित किए गए।
आयोजन में अपनी अतिविशिष्ट भूमिका निभाने वाले शाइनिंग परफॉर्मिंग आर्ट के संचालक हितेश भाई शाह और ग्रुप से जुड़े हुए कई कलाकारों को शील्ड एवं मोमेंटो द्वारा सम्मानित किया गया। शाइनिंग आर्ट्स ग्रुप के डॉ योगेश भाई भट्ट ने कुशल मंच संचालन किया।

Continue Reading

Brahmakumaris Atladra

Vadodara Atladara News: Drug Awareness Day

Published

on

By

ब्रह्माकुमारीज़ अटलादरा से विश्व ड्रग्स अवेयरनेस दिन के निमित SOG डिपार्टमेंट के साथ ड्रग अवेयरनेस रैली निकाली गई
SOG डिपार्टमेंट से PSI ऐन वी देसाई और बीके डॉ अरूणा ने रैली का फ्लैग ऑफ किया।

ज्ञान यज्ञ स्कूल से 15 छात्राएं और शिक्षिकाएं भी रैली में शामिल हुईं।

विश्व ड्रग अवेयरनेस दिन पर अटलादरा सेवाकेंद्र पर ब्रह्माकुमारीज़ और SOG डिपार्टमेंट के संयुक्त सहयोग के साथ जागरूकता संदेश की रैली का दीप प्रज्वलन के साथ उद्घाटन किया गया।

SOG डिपार्टमेंट से पधारे ASI आसिफ कादरी ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज संस्था ड्रग अवेयरनेस और इस तरह के सभी समाज हित के कार्यक्रमों में सदा तत्परता पूर्वक डिपार्टमेंट के सहयोग में आगे आती है और हमें यह विश्वास है कि हमारे यह प्रयास समाज को एक सही दिशा में ले जाने का सहयोग देते रहेंगे।

डिपार्टमेंट से HC श्री जितेंद्र भाई जी ने कहा की ऐसी अध्यात्मिक संस्थाएं शहर के हर क्षेत्र में होनी चाहिए जिससे लोगों को आध्यात्मिक प्रेरणा मिले जिससे अनेक लोग और युवा जो इन व्यसनों में जीवन के उद्देश्य से भटक जाते हैं , उन्हें इन बुराइयों को जीतने की शिक्षा और शक्ति मिलती रहे तो मैं समझता हूं समाज इन बुराइयों से मुक्त हो जाएगा।

बीके डॉ अरुणा बहन ने अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे युवा छात्र जीवन से ही इन बुराइयों के बारे में जागरुक होकर समाज को भी इन बुराइयों से मुक्त बनाने के लिए प्रेरणा स्रोत बने।

ब्रह्माकुमारीज का भारत सरकार के साथ नशा मुक्त भारत अभियान के तहत MOU साइन हुआ है जिसमें संस्था सरकार के साथ सभी नशा निरोध कार्यक्रमों में कदम से कदम मिलाकर सहयोग देती है और नशा मुक्ति का संदेश आध्यात्मिक रीति से भी समाज में सभी को दे रही है। जिससे आध्यात्मिक संस्कारों के साथ फिर से हमारे स्वर्णिम भारत का उदय हो और यह विकृतियां सदा के लिए समाप्त हो जाएं।

इसके बाद SOG डिपार्टमेंट और ब्रह्माकुमारीज़ के आध्यात्मिक विद्यार्थी भाई बहनों एवं स्कूली टीचर्स और छात्राओं ने हाथों में स्लोगन की तख्तियां बैनर और झंडे लेकर नारे लगाते हुए संदेश रैली निकालते हुए सभी के प्रति ड्रग्स और नशों की गुलामी छोड़कर सकारात्मक और खुशहाल जीवन पथ पर चलने का संदेश दिया।
Continue Reading

Brahmakumaris Atladra

विचारों की नवीनता से नए जीवन की रचना* (Rewire Brain, Reinventing Life)

Published

on

By

ब्रह्माकुमारीज अटलादरा मे *विचारों की नवीनता से नए जीवन की रचना(Rewire Brain, Reinventing Life)*  विषय पर  किया गया प्रेरक सेमीनार का आयोजन 
*दिल्ली के जीबी पंत हॉस्पिटल से सुप्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट और डायरेक्टर प्रोफेसर ऑफ कार्डियोलॉजी डॉ मोहित गुप्ता जी कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रहे*
*लगभग 500 भाई बहन कार्यक्रम में उपस्थित रहे*
मेडिकल साइंस के सिद्धांतों के अनुसार हमारे मानसिक स्वास्थ्य का शारीरिक स्वास्थ्य के साथ क्या संबंध है और मानसिक स्थिति का स्वास्थ्य पर कितना गहरा असर पड़ता है इस विषय पर शोध पूर्ण तथ्यों के साथ प्रेरक संदेश देने के उद्देश्य से ब्रह्माकुमारीज अटलादरा में  जागरूकता पूर्ण कार्यक्रम किया गया।
जिसमें शहर के गणमान्य अतिथियों में
1) डिप्टी मेयर चिराग भाई बारोट
2)  डायरेक्टर केमकॉन स्पेशलिटी केमिकल्स लिमिटेड कमल भाई अग्रवाल और पिंकी बहन अग्रवाल 
3) कॉन्मेट इंडिया लिमिटेड के MD रीनाबेन रस्तोगी
4) साइन फार्मास्युटिकल लिमिटेड के प्रदीपभाई अग्रवाल
5)  जगदीश फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के ओनर नितिन भाई ठक्कर 
6) वाछानी सौराष्ट्र कड़वा पटेल सेवा समाज के प्रेसिडेंट मणि भाई 
के साथ साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों से भी कही महानुभाव कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के रूप में उपस्थित रहे। 
 डॉ गुप्ता ने दृढ़ संकल्प एवं सकारात्मक विचार के द्वारा मन मस्तिष्क और शरीर को कैसे सशक्त कर सकते है इसके बारे में मार्गदर्शन देते हुए नए अनुभवों की एक अनोखी यात्रा कराई और अपने जीवन के व्यक्तिगत अनुभव भी साझा किए । चिकित्सा जगत में शक्तिशाली संकल्पों से उत्पन्न सकारात्मक ऊर्जा के द्वारा ऐसे प्रमाणिक रिसर्च और व्यक्तियों के जीवंत उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि कितने ही असाध्य रोग इन संकल्पों की शक्ति से ठीक हो चुके हैं और विचारों की शक्ति का हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता और रोग निवारण में कितना अद्भुत प्रभाव पड़ता है अपने जीवन में भी अपने मस्तिष्क में हो चुकी सर्जरी से जुड़े अनुभव उन्होंने सभी को बताए और सभी को इस बात के लिए प्रेरित किया की योग और आध्यात्मिक विचारों की शक्ति से हम अपने जीवन में एक क्रांतिकारी परिवर्तन ला सकते हैं शारीरिक बीमारियां हों या मानसिक और संबंधों की पारस्परिक नकारात्मकता हो इन सभी को योग और शक्तिशाली संकल्पों के द्वारा हम ठीक कर सकते हैं। अंत में कॉमेंट्री के द्वारा डॉक्टर गुप्ता ने सभी को योग का सुखद अनुभव कराया।
सेवा केंद्र संचालिका बीके अरुणा बहन ने बीके डॉ. मोहित गुप्ता का और आमंत्रित सभी मेहमानों का आभार व्यक्त करते हुए सभी को राजयोग कोर्स करने के लिए प्रेरित किया। सेवा केंद्र सह संचालिका बीके पूनम बहन जी ने कुशल मंच संचालन किया और ब्रह्मा भोजन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
इसी की श्रृंखला में सुबह सेवा केंद्र के भाई बहनों को विशेष क्लास कराया.
*बेलेंस, ब्लेसिंग और बिल्सफूल लाइफ । बीके डॉ मोहित गुप्ता*
बीके डॉ मोहित गुप्ता जी ने अटलादरा सेवाकेंद्र में सुबह बीके भाई बहनों के लिए रखी गई क्लास में अपने अनुभव युक्त विचारों के साथ सभी भाई बहनों को ईश्वरीय ज्ञान रत्नों से  खूब हर्षाया। भाई जी ने क्लास में सभी भाई बहनों को बेलेंस, ब्लेसिंग और बिल्स को गहराई से समझते हुए कहा कि बिल्स का मतलब आनंद होता है और वो खुशी से भी ऊपर होता है । जो ब्लिसफुल होगा उसे खुशी की अनुभूति होगी ओर वो हमेशा हल्के रहते है और साथ में ज्ञान और योग का बेलेंस रखने की विधि समझाते हुए कहा कि जितनी ही ज्ञान की पराकाष्ठा उतनी ही योग युक्त स्थिति होगी। योग तभी लगता है जब किसे के प्रति कोई भी नेगेटिव भाव या भावना ना हो अपने संकल्पों की क्वालिटी पर विशेष ध्यान रखना है और हमेशा भावना और विवेक के संतुलन को लेकर चलना है जिससे हम कभी अपने लक्ष्य से भटकेंगे नहीं और ना ही माया का धोखा खाएंगे।
Continue Reading

Brahmakumaris Atladra