Connect with us

Brahmakumaris Atladra

Seminar on Natural Yogic Agriculture for 700 Farmers

Published

on

ब्रह्माकुमारीज़ अटलादरा में 700 किसानों का प्राकृतिक यौगिक खेती सेमिनार आयोजित।
हमारे कृषि प्रधान देश में स्वर्णिम भारत को साकार करने की परिकल्पना के साथ ब्रह्माकुमारीज़ के कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग माउंट आबू के साथ जिला खेतीबाड़ी अधिकारी जिला पंचायत बड़ोदरा एवं प्रोजेक्ट डायरेक्टर आत्मा प्रोजेक्ट वडोदरा के संयुक्त प्रयास से 10 जून 2024 को भारतीय कृषि संस्कृति पर आधारित *प्राकृतिक यौगिक खेती* विषय पर विशेष ज्ञानवर्धक कार्यक्रम का आसपास के ग्रामीण किसानों को सहयोग एवं मार्गदर्शन के उद्देश्य के साथ आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भ्राता बी ए शाह जी कलेक्टर वडोदराममता हिरपरा जी जिला विकास अधिकारीमुख्य वक्ता के रूप में ब्रह्माकुमारी गीता बहन जी, प्रवक्ता कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग माउंट आबू विशिष्ट वक्ता के रूप में कृषि एवं शोध अनुसंधानों में सक्रिय जयोडेक्स कंपनी के निदेशक भ्राता अजय भाई रांकाविशेष अतिथि  के रूप में जिला पंचायत कृषि अधिकारी भाई श्री नितिन भाई वसावा एवं आत्मा प्रोजेक्ट डायरेक्टर भ्राता जितेंद्र चारेल जी, बी.के.राजेश भाई दवे पूर्व जनरल मैनेजर नावार्ड एवं भ्राता महर्षि दवे जी फाउंडर डायरेक्टर फार्म बीज फाउंडेशन से उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री बी ए शाह जी ने योगी एवं जैविक कृषि पद्धति को अपना कर देश और समाज के उत्थान में अपना विशेष योगदान देने के लिए किसान भाइयों से अनुरोध करते हुए कहा कि आस्था और श्रद्धा में भी किसान को सच्चा प्रभु सेवक माना गया है आप अपनी इस सेवा द्वारा एक स्वस्थ समाज और देश का निर्माण करने में अपनी महान भूमिका दे सकते हैं और केमिकल युक्त फसल से तेजी से बढ़ रही बीमारियों से समाज को बचा सकते हैं।
जयोडेक्स कंपनी के निदेशक भ्राता अजय भाई रांका ने नई बायोटेक पद्धति के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि अब इस जैविक कृषि पद्धति द्वारा पहले साल से ही लाभ पूर्ण खेती की जा सकती है। साथ ही खेत की मिट्टी और फसल को विषैले कैमिकल्स के प्रभाव से गुणवत्ताहीन होने से बचाया जा सकता है क्योंकि कहीं ज्यादा केमिकल्स के उपयोग से मिट्टी की जैव शक्ति काफी हद तक काम हो चुकी है और मिट्टी कठोर होने लगी है और फसल में रसायनों का प्रभाव कई बीमारियों का कारण बन रहा है. इस क्रांतिकारी पद्धति को अपनाकर किसान भाई जय जवान जय किसान के नारी को जय जवान जय जैविक किसान के मंत्र में परिवर्तन करें। इस पद्धति से कृषि संबंधी समस्याओं को हल करने की उपयोगी जानकारियां भी सभी को दी।
ब्रह्माकुमारी गीता दीदी ने अपने वक्तव्य में कहा की यौगिक कृषि पद्धति में हम खेती के साथ साथ खेरूत (किसान) को भी सशक्त बनाते हैं क्योंकि जो किसान सबका भरण पोषण करता है अन्न की अतिरिक्त समाज को घी दूध फल आदि अमृत तुल्य चीज प्रदान करता है आज भ्रमित होकर खुद समाज सेवा से अर्जित किए गए उस धन से शराब बीड़ी आदि व्यसनों की चीजें खरीद कर तनाव और बीमारियां मोल ले रहा है ऐसे किसान भाइयों को आध्यात्मिक प्रशिक्षण द्वारा ऐसे बुरे संस्कारों से मुक्त कराकर मानसिक रूप से सशक्त बनाते हैं फिर कृषि की पारंपरिक और नवीन प्राकृतिक पद्धतियों के प्रयोग के साथ योग के सकारात्मक शक्तिशाली  प्रकम्पनों द्वारा बीज फसल और खेतों में ऊर्जा का संचार करते हुए उत्पादन में जो परिणाम प्राप्त करते हैं वह बहुत उत्साहवर्धक होते हैं योग कृषि पद्धति से जुड़े हुए कई किसान भाइयों का यह प्रत्यक्ष अनुभव है और सभी किसान भाइयों का हम इस कृषि पद्धति द्वारा सात्विक उत्पादन और श्रेष्ठ जीवन के लिए आह्वान कर रहे हैं।
कार्यक्रम में अटलादरा सेवाकेंद्र की निदेशक बीके डॉ अरूणा बहन जी ने अतिथियों एवं सभी किसान भाइयों का स्वागत एवं हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए सभी को सेवाकेंद्र पर निःशुल्क राजयोग सीखने हेतु आमंत्रित किया। इसके अतिरिक्त सभी गणमान्य अतिथियों ने अपने संबोधन में किसान भाइयों को यौगिक कृषि पद्धति अपनाने हेतु प्रेरित किया और हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। 
कार्यक्रम में मंच पर नाटिका के द्वारा भी गांव से पलायन की वृत्ति को छोड़कर संस्कार सौहार्द पूर्ण ग्रामीण जीवन एवं कृषि के लिए किसान भाइयों को प्रेरक संदेश दिया गया। सेवाकेंद्र की सहनिदेशिका बीके पूनम बहन जी ने अतिथियों का सम्मान एवं कुशल मंच संचालन किया। 

Brahmakumaris Atladra

सेवाओं के 60 साल पूरे होने के डायमंड जुबली सेलिब्रेशन के अंतर्गत शांति पदयात्रा निकाली गई

Published

on

By

राजयोगिनी शीलू दीदी के कर कमलों द्वारा फ्लैग ऑफ के साथ ब्रह्माकुमारीज़ अटलादरा से 200 शांति दूतों की शांति यात्रा निकाली गई|

ब्रह्माकुमारीज़ गुजरात ज़ोन की सेवाओं के 60 साल पूरे होने के डायमंड जुबली सेलिब्रेशन के अंतर्गत रविवार, 23 नवंबर को सुबह 7 से 8 बजे तक पूरे राज्य के 512 सेवा केन्द्रों पर शांति यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारीज़ अटलादरा सेवाकेंद्र से 200 शांति दूतों की पदयात्रा निकाली गई। शांति के प्रेरक स्लोगन और बैनर के द्वारा भी इस मौन यात्रा में शांति संदेश दिए गए।

अति सुखद संयोग के रूप में संस्था मुख्यालय माउंट आबू से 65 वर्षों से राजयोग के गहन अभ्यास की अनुभवी राजयोग प्रशिक्षिका राजयोगिनी शीलू दीदी जी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कॉर्पोरेटर श्रीमती संगीताबेन चोकसी और वडोदरा BJP कोषाध्यक्ष श्री गोपाल भाई रबारी भी विशिष्ट अतिथि के रूप से शामिल हुए।
शांति पदयात्रा की शुरुआत सेवाकेंद्र से शीलू दीदी जी एवं गणमान्य अतिथियो के द्वारा हरी झंडी दिखाकर, तिरंगा एवं शिव ध्वज लहराते हुए की गई। यह पदयात्रा आगे क्षेत्र के अक्षर चौक पर पहुंची जहां 15 मिनट तक सभी ने शांति के शक्तिशाली वाइब्रेशन प्रवाहित किए।वहां सभी को संबोधित करते हुए शीलू दीदीजी ने कहा कि “आज के स्ट्रेस भरे दौर में, इंसान को सबसे पहले अपने अंदर शांति महसूस करनी चाहिए। क्योंकि अपनी अंदर की शांति से ही वर्ल्ड पीस बनाना मुमकिन है। हर दिन पांच से दस मिनट मेडिटेशन द्वारा शांति का वातावरण बनाने का शुभ कर्म और सेवा हमें जरूर करना चाहिए|”

Continue Reading

Brahmakumaris Atladra

बिलियन मिनट्स ऑफ़ पीस’ परियोजना का शुभारंभ

Published

on

By

ब्रह्माकुमारीज़ के गुजरात जोन की सेवाओं के 60 वर्ष पूर्ण होने की हीरक जयंती के शुभ अवसर पर सारे गुजरात में किए जा रहे कार्यक्रम के अंतर्गत बड़ोदरा के अटलादरा सेवाकेंद्र में “बिलियन मिनट्स ऑफ़ पीस अपील-विश्व शांति परियोजना” का शुभारंभ किया गया। इस परियोजना में 24 अक्टूबर यूनाइटेड नेशन (UN) डे से 21 दिसंबर विश्व ध्यान दिवस तक संगठित रूप से विश्व को शांति का सहयोग देने की सेवा की जाएगी। इस अवसर पर सकारात्मक ऊर्जा से ओतप्रोत अनेक गणमान्य अतिथि, समाजसेवी, शिक्षाविद् और नागरिक कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

1) 30ATL01 हर हाईनेस राजमाता शुभांगिनीदेवी राजे गायकवाड़
2) 30ATL02 MS यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर भालचंद्र भांगने जी
3) 30ATL03 IMA के प्रेसिडेंट डॉ.मितेश भाई शाह जी
4) 30ATL04 छात्र सांसद संस्थापक कुणाल भाई शर्मा
5) 30ATL05 दिल्ली नोयडा से बीके डॉ प्रमोद कुमार जी
6) 30ATL06 दीप प्रज्जविलत करते हुए पदाधिकारी
7) 30ATL07 कार्यक्रम में मौजूद रहने वाले लोगों

8) 30ATL08  पदाधिकारीओ ने पुरे विश्व को शांति का दान देने के लिए अपना फॉर्म भरके योगदान दिया 

की सम्मानित उपस्थिति में कार्यक्रम का भव्य शुभारंभ किया गया।

इस परियोजना का उद्देश्य आज विश्व में अशांति और तनाव के बढ़ते वातावरण में समाज को आंतरिक शांति और ध्यान की ओर प्रेरित करना है। इसके अंतर्गत प्रत्येक व्यक्ति से प्रतिदिन कम से कम पाँच मिनट और अधिक जो जितना भी चाहे उतना शांति के शुभ भाव मन में रखकर ध्यान और शुभचिंतन करने की अपील की गई है, ताकि 100 करोड़ मिनट शांति के सामूहिक अभ्यास से विश्व में शांति के वातावरण की लहर प्रवाहित हो और शांति के प्रवाह द्वारा सकारात्मक वातावरण निर्माण में सबके द्वारा योगदान दिया जा सके।

कार्यक्रम के आरंभ में राजमाता शुभांगिनीराजे गायकवाड़ एवं अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर इस परियोजना का उद्घाटन किया।

बीके डॉ प्रमोद कुमार भाई ने शांति का लक्ष्य और उद्देश्य स्पष्ट करते हुए कहा कि संबंध कामकाज करियर आदि जीवन के किसी भी क्षेत्र में सबसे पहली आवश्यकता शांति ही होती है और आज विश्व में सभी इसकी बहुत गहरी आवश्यकता महसूस कर रहे हैं। इसी शांति को सारे वैश्विक वातावरण मे फैलाकर एक सकारात्मक वातावरण बनाना इस प्रोजेक्ट का लक्ष्य है। वातावरण की शांति को हम पीस कहते हैं लेकिन आंतरिक शांति को हम साइलेंस कहते हैं। जब हमारे अंदर साइलेंस की अनुभूति होती है तो बाहर पीसफुल वातावरण स्वाभाविक रूप से बनता है इस लक्ष्य के पीछे हमारा यह उद्देश्य है कि हम सभी प्रकृति एवं एक दूसरे को शांति व सद्भाव का सहयोग देने के संस्कारों को धारण करें क्योंकि यह प्रकृति का ही नियम है कि जो भी हम देते हैं कई गुना होकर वही हमें मिलता है और इन्हीं संस्कारों के माध्यम से जब हम शांति का सहयोग देंगे तो हमारे जीवन में भी खुशी और शांति कई गुना बढ़कर हम तक भी वापस आएगी और कई लोगों के जीवन में एक सहारे का अनुभव कराएगी।

राजमाता जी ने कहा कि विश्व शांति की शुरुआत आंतरिक शांति से होती है। हमारी आंतरिक शांति की प्रभा से ही संसार में सद्भाव और प्रसन्नता का वातावरण बनता है। इसीलिए वडोदरा के प्रत्येक नागरिक को इस सकारात्मक सेवा में अपनी हार्दिक शुभेच्छा के साथ सहभागी बनकर शांति के सहयोग की सेवा जरूर करनी चाहिए।

वीसी श्री भांगने जी ने अपने संक्षिप्त उद्बोधन में कहा की शांति एक बहुत प्रभावशाली गुण है अगर आप केवल 5 मिनट इसका अभ्यास करते हैं तो कुछ समय में आपको इसके इतने सकारात्मक प्रभाव अनुभव होते हैं की आप घंटों तक भी इसका अनुभव करके अपने मन को बहुत सशक्त और एक्टिव बना सकते हैं।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) प्रेसिडेंट डॉ मितेश भाई शाह ने कहा की शांति का यह अभ्यास सारे विश्व के लोगों के मन में वह चेतना जागृत कर सकता है जिसकी वजह से लोग और समाज कई गंभीर परिस्थितियों को आने से रोक सकते हैं और स्वयं को सुरक्षित कर सकते हैं। मैं 11 से अधिक संगठनों का नेतृत्व कर रहा हूं और मैं उन सभी संगठनों में इस प्रोजेक्ट अनुसार शांति का सहयोग देने की अपील करूंगा और इस तरह सकारात्मक आयोजनों में मैं संस्था के सहयोग के लिए हमेशा उपस्थित रहूंगा।

डिप्टी कमिश्नर श्री तुवेर जी ने कहा कि सभा में उपस्थित आप सभी जो इस वैश्विक शांति के शुभ कार्य में सहभागी बन रहे हैं आप सभी एक दिव्य आत्मा है जो एक अभूतपूर्व कार्य में साथी बनकर श्रेष्ठ कार्य कर रहे हैं।

कुनाल शर्मा ने अपने उत्साह पूर्ण वक्तव्य में कहा कि मैंने कुछ महीनों पहले पहली बार माउंट आबू ब्रह्माकुमारीज हेड क्वार्टर में जाकर मेडिटेशन का एक्सपीरियंस किया। उसके बाद से मेरी मेडिटेशन में रुचि और विश्वास बढ गया। तब से छात्र संसद लगभग जिन 25000 शैक्षणिक संस्थाओं और युवा संगठनों के साथ काम कर रहा है उन सभी जगहों के लिए हमने यह संकल्प किया है कि प्रभावी रूप से सबसे पहले हम सभी संस्थानों में जो नई शुरुआत करने जा रहे हैं वह मेडिटेशन ही होगी। आज सारे विश्व में हम जो अस्थिरता का माहौल देख रहे हैं उस समय विश्व को शांति का सहयोग देने के लिए मैं सर्वप्रथम ब्रह्माकुमारीज़ को कदम आगे बढ़ाते हुए देख रहा हूं इसलिए विगत अनेक वर्षों से संस्था द्वारा की जा रही निस्वार्थ सेवाओं के लिए मैं संस्था को बहुत बधाई देता हूं और आगे भी ऐसी सेवाओं के लिए संस्था के साथ हमेशा तत्पर रहूंगा।

सेवाकेंद्र इंचार्ज बीके डॉ अरुणा बहन जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस चीज की जीवन में कमी होती है उसी चीज की डिमांड की जाती है आज सभी शांति चाहते हैं लेकिन शांति ही नहीं लेकिन खुशी प्रेम शक्ति और आनंद भी जीवन के अनिवार्य अंग है जो सभी

 

 को चाहिए लेकिन इसके लिए हमें यह देखना होगा कि इस लक्ष्य के लिए हमारे स्वयं के प्रयत्न क्या हैं। हमें यह स्वीकार करना होगा कि जो चीज हम पाना चाहते हैं वही एक दूसरे को देने के संस्कार स्वयं में हमें विकसित करने होंगे तभी हम स्वाभाविक रूप से स्वयं और समाज में शांति व खुशहाली ला सकेंगे। इसीलिए सभी को शांति के इस भागीरथी प्रयास में सहयोगी जरूर बनना चाहिए।

सभी ने साथ मिलकर 5 मिनिट पुरे विश्व में शांति के वाइब्रेशन फेलाए |

कार्यक्रम का कुशल संचालन सेवाकेंद्र सहसंचालिका बी. के. पूनम दीदी ने किया। आगंतुक मेहमानों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए ब्रह्मा भोजन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

यह कार्यक्रम सभी को शांति की ओर एकजुट करने का एक संदेशवाहक क्षण था जिसमें सभी के मन में एक ही संकल्प था कि शांति के लिए कुछ मिनट समर्पित करें एक शांत वातावरण और समाज के निर्माण हेतु।

Continue Reading

Brahmakumaris Atladra

Blood donation camp ब्रह्माकुमारीज़ अखिल भारतीय रक्तदान अभियान

Published

on

By

ब्रह्माकुमारीज़ अखिल भारतीय रक्तदान अभियानके अंतर्गत ब्रह्माकुमारीज की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्यतिथि पर बड़ोदरा अटलादरा सेवाकेंद्र एवं सभी उपसेवाकेंद्र में 23 से 25 अगस्त को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कुल मिलाकर 350 यूनिट रक्त एकत्रित किया।
कार्यक्रम में
1) भाजपा नगर अध्यक्ष डॉ जयप्रकाश सोनी
2) वडोदरा म्युनिसिपल कमिश्नर श्री अरुण महेश बाबू
3) डिप्टी मेयर चिराग भाई बारोट
4) भाजपा कोषाध्यक्ष गोपालभाई रबारी
5) कॉरपोरेटर संगीता बेन चौकसी
6) चेयरपर्सन नवरचना यूनिवर्सिटी तेजल बेन अमीन
7) वाइस चांसलर डॉ अनिल बिसेन आईटीएम वोकेशनल यूनिवर्सिटी बड़ौदा
8) बिल्डर उमेश डढानिया
9) फाउन्डर और प्रेसिडेंट छात्र सांसद कुनाल शर्मा
केरग्रुप कंपनी के सीइओ पारुलबेन दवे एवं चेरमेन जागृतभाई दवे
लाइंस क्लब के गवर्नर दीपकभाई
लाइंस क्लब के प्रेसिडेंट वर्षाबेन काका
हीरो शॉ रूम के ऑनर जयंतीभाई
चापड़ गांव के सरपंच कल्पनाबेन
सत केवल मंदिर के महाराज हरिदासभाई
मुख्य अतिथियों के रूप में सेवाकेंद्र पधारे।
सेवाकेंद्र संचालिका बीके डॉ अरुणा बहन एवं सभी अतिथियों ने दादी प्रकाशमणि जी को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी | अरुणा बहन जी ने सबको दादी प्रकाशमणि जी के महान जीवन आदर्शों के विषय में सभा को संक्षेप में अवगत कराया।
अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किये जिसमें जय प्रकाश सोनी जी ने कहा की सेवा एक यज्ञ कर्म है जिसमें रक्तदान एक पुण्य की आहुति के समान है | दादी प्रकाशमणि जैसी महान विभूति के स्मृति दिवस पर यह सेवा एक सराहनीय कार्य है जिससे समाज में सेवा और सहयोग भाव का प्रसार होगा।
अन्य अतिथियों ने भी अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए आह्वान किया कि वडोदरा वासी भाई बहनें भी बढ़ चढ़कर रक्तदान में हिस्सा ले। तत्पश्चात सभी ने इस सेवा कार्य के लिए अपना सहयोग व समर्थन भाव प्रकट किया। जिसके बाद मेहमानों के साथ कार्यक्रम के शुभारंभ हेतु दीप प्रज्वलन करने के बाद रक्तदान शिविर का आरंभ किया गया। इस कार्यक्रम के पीछे समाज को यह संदेश देने का उद्देश्य रहा कि सच्ची आध्यात्मिकता सेवा भाव और सहकारिता सिखाती है। इसी विचार के साथ संस्था के राजयोग एजुकेशन एंड रिसर्च फाऊंडेशन ट्रस्ट के अंतर्गत “समाज सेवा प्रभाग” के सौजन्य से यह राष्ट्रीय अभियान आयोजित किया गया। इसमें न केवल संस्था से जुड़े हुए भाई-बहनों ने लेकिन समाज के महिला पुरुष युवा व्यापारी अधिकारी इत्यादि हर वर्ग के लोगों ने इस मानव सेवा में उत्साह पूर्ण भागीदारी की । सेवाकेंद्र संचालिका बीके डॉ अरुणा बहन ने इस मानवीय सेवा द्वारा किसी का जीवन और परिवार की खुशियां बचाने में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले रक्तदाताओं का हृदय से आभार व्यक्त किया और हार्दिक शुभकामनाएं दी।
ध्वनि ब्लड बैंक एवं आयुष ब्लड बैंक से पधारी टीम ने सुचारू रूप से रक्तदान का कार्य संपन्न कराया। सेवाकेंद्र पर पधारे सभी भाई बहनों को दादी प्रकाशमणि जी की स्मृति के निमित्त ईश्वरीय प्रसाद भी स्वीकार कराया गया ।
https://www.youtube.com/@BkAtladaraDivineAngels/shorts
Continue Reading

Brahmakumaris Atladra